logo

धनबाद : BCCL मुख्यालय में CBI का छापा: पीएफ क्लर्क 7 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

CBI5.jpeg

धनबाद 

धनबाद के BCCL मुख्यालय कोयला भवन में CBI की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने पीएफ क्लर्क प्रणय सरकार को 7 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह रिश्वत एक रिटायर्ड कर्मी के पीएफ राशि की निकासी के लिए मांगी जा रही थी। BCCL के रिटायर्ड कर्मी दीपक कुमार, जो पहले सरायढेला स्थित BCCL की जगजीवन नगर टाउनशिप में कार्यरत थे, ने CBI को शिकायत दी थी। उन्होंने बताया कि पीएफ राशि की निकासी के लिए कोयला भवन के सीएमपीएफ विभाग में कार्यरत क्लर्क प्रणय सरकार उनसे रिश्वत मांग रहा था।

जांच में मामला सही पाया गया
CBI ने शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच की और प्रथम दृष्ट्या इसे सही पाया। इसके बाद टीम ने योजना बनाकर आज छापेमारी की और प्रणय सरकार को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद CBI की टीम ने प्रणय सरकार के कार्यालय और आवास पर तलाशी ली। जांच के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद होने की संभावना है।

CBI अधिकारियों का बयान
CBI एएसपी पीके झा ने बताया कि गिरफ्तार क्लर्क प्रणय सरकार पीएफ निकासी से संबंधित कार्य देखता था। उसने एक रिटायर्ड कर्मी से रिश्वत की मांग की थी, जिसकी पुष्टि के बाद यह कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि जांच जारी है और प्रणय सरकार के अन्य भ्रष्टाचार मामलों में संलिप्त होने की भी जांच की जा रही है।


 

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest